Corona Virus Update: कोरोना वायरस के बीते 24 घंटो में 1249 नए मामले, 2 मौत

Corona Virus Update: कोरोना वायरस के बीते 24 घंटो में 1249 नए मामले, 2 मौत
Corona Virus

भारत में कोरोना वायरस की रफ़्तार एक बार फिर लोगों को डराने लगी है. देश में बीते 24 घंटो में कोरोना वायरस (Corona Virus) के 1,249 नए मामले सामने आए हैं. जिससे देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,00,667 हो गई है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 7,927 हो गई है. शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, गुजरात (Gujarat) और कर्नाटक (Karnataka) में वायरस से एक-एक मरीज की मौत हुई है, जिसके बाद देश में वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,813 हो गई. 

आपको बता दें कि, ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस संक्रमण से 7,927 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.79 प्रतिशत है. देश में अभी तक कोविड-19 (COVID-19) संबंधी 92.07 करोड़ जांच की गई है. अभी तक कुल 4,41,61,922 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. भारत में 7 अगस्त 2020 को  वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, और 20 नवंबर को 90 लाख के पार हो गए थे.